Astrology | Special things related to planets: ज्योतिषीय गणनाओं का आधार कुंडली के 12 भाव, 12 राशियां, 27 नक्षत्र और 9 ग्रहों के आपसी संबंधों और इनके गहन विश्लेषण पर टिका हुआ होता है. किसी जातक की कुंडली का अध्ययन करके उसके जीवन से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातों के बारे में पता लगाया जा सकता है. ज्योतिष में सभी 9 ग्रहों का विशेष महत्व होता है. कुंडली में इन 9 ग्रहों की स्थिति ही व्यक्ति के जीवन को सफल या असफल बनाने का कार्य करते हैं...तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, ग्रहों से जुड़ी विशेष बातें कौन सी हैं ?...