पिता-पुत्र और वैवाहिक जीवन के रिश्ते को प्रभावित करते हैं सूर्य और शनि, जानें इसके उपाय। SP | Tak Live Video

पिता-पुत्र और वैवाहिक जीवन के रिश्ते को प्रभावित करते हैं सूर्य और शनि, जानें इसके उपाय। SP

सूर्य को ग्रहों में पिता का स्थान प्राप्त है, पिता की स्थिति सूर्य से देखी जाती है। शनि एक तरफ रोजगार से संबंध रखता है। वहीं दूसरी तरफ सूर्य का पुत्र भी है, पिता और पुत्र के संबंधों के लिए सूर्य और शनि परस्पर स्थिति देखी जाती है। सूर्य और शनि का अशुभ प्रभाव- पिता और पुत्र में तालमेल काफी खराब होता है, कभी-कभी पिता और पुत्र में एक ही जीवित रहता है। पिता के साथ पुत्र का बंटवारा हो जाता है....आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि पिता-पुत्र और वैवाहिक जीवन के रिश्ते को प्रभावित करते हैं सूर्य और शनि, जानें इसके उपाय.