Sun is Weak in Horoscope: कुंडली में सूर्य कमजोर हो तो ये उपाय करें | PM | Astro Tak | Tak Live Video

Sun is Weak in Horoscope: कुंडली में सूर्य कमजोर हो तो ये उपाय करें | PM | Astro Tak

Sun Remedies: सफल, सम्‍मानजनक और समृद्ध जीवन के लिए कुंडली में सूर्य की स्थिति बहुत महत्‍वपूर्ण होती है. कुंडली में सूर्य मजबूत हो तो व्‍यक्ति खूब नाम कमाता है, उसका व्‍यक्तित्‍व प्रभावशाली होता है और वह आत्‍मविश्‍वास से भरा होता है. जातक के अपने पिता, गुरु के साथ अच्‍छे रिश्‍ते रहते हैं. जबकि इसके उलट कुंडली में सूर्य की कमजोर स्थिति जातक को कई मुसीबतों से घेर देती है...तो ऐसे में आइए ज्योतिषी प्रवीण मिश्र जी से जानते हैं कि, कुंडली में सूर्य कमजोर हो तो क्या उपाय करें ?...