Surya 3 Rajyog: सूर्य से बनने वाले 3 राजयोग, फकीर को भी बना देता हैं अमीर | Shailendra Pandey | Tak Live Video

Surya 3 Rajyog: सूर्य से बनने वाले 3 राजयोग, फकीर को भी बना देता हैं अमीर | Shailendra Pandey

Surya 3 Rajyog: सूर्य जब कुंडली में राजयोग देता है या जब सूर्य जीवन में शुभ स्थितियां बनाता है तो व्यक्ति एकदम से बड़ी उंचाइयों पर पहुंच जाता है। सूर्य को ज्योतिष में व्यक्ति की आत्मा कहा गया है। इसका खराब होना सारे जीवन को अस्त-व्यक्त कर देता है...तो आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से अपने लग्न अनुसार जानते हैं कि, सूर्य से बनने वाले 3 राजयोग, फकीर को भी बना देता हैं अमीर...