Surya Gochar in Singh Rashi : सूर्य गोचर 17 अगस्त को सिंह राशि में होने जा रहा है। इसे सिंह संक्रांति के रूप में भी जाना जाता है। इस दिन आत्मा कारक ग्रह सूर्य अपनी स्वराशि सिंह में प्रवेश करेंगे। वैसे भी सभी ग्रहों के राजा सूर्य नेतृत्व क्षमता, प्रशासन, पिता, शक्ति आदि का प्रतिनिधित्व करते हैं और स्वराशि में जाकर उनके प्रभाव और बल में और बढ़ोतरी होगी..तो आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं, सूर्य का सिंह राशि में गोचर, खूब चमकेंगी ये 4 राशियां...