Surya Gochar Prabhav: राशिनुसार जानें सूर्य के राशि परिवर्तन का देश-दुनिया पर क्या होगा प्रभाव ? | | Tak Live Video

Surya Gochar Prabhav: राशिनुसार जानें सूर्य के राशि परिवर्तन का देश-दुनिया पर क्या होगा प्रभाव ? |

Surya Gochar Prabhav: आज वृश्चिक राशि में सूर्य का गोचर 16 नवंबर शनिवार को है. सूर्य देव इस राशि परिवर्तन से देश-दुनिया पर काफी प्रभाव पड़ेगा. इससे धन हानि, बिजनेस में नुकसान होने की आशंका है. सड़क दुर्घटना हो सकती है. खराब खबर से यह महीना परेशान करने वाला हो सकता है...तो आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, राशिनुसार जानें सूर्य के राशि परिवर्तन का देश-दुनिया पर क्या होगा प्रभाव ?...