Surya Gochar Prabhav: वृश्चिक राशि में सूर्य के राशि परिवर्तन से देश-दुनिया पर काफी प्रभाव पड़ेगा. इससे धन हानि, बिजनेस में नुकसान होने की आशंका है. सड़क दुर्घटना हो सकती है. खराब खबर से यह महीना परेशान करने वाला हो सकता है...तो आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से राशिनुसार जानते हैं कि, सूर्य के राशि परिवर्तन से कौन सी राशियां सबसे ज्यादा प्रभावित होंगी ?..