Glass and Mirror Effects on Life: घर में उपयोग आने वाली कुछ वस्तुओं का सीधा संबंध ग्रहों से भी होता है. अगर ज्योतिष शास्त्र की मानें तो घर में रखे कांच की वस्तुओं का संबंध शुक्र ग्रह से होता है. शुक्र ग्रह काफी चमकदार ग्रह हैं. वहीं घर में कांच का होना शुक्र ग्रह को संबोधित करता है. लेकिन कांच के अगल-अलग रंग इसे अन्य ग्रहों से जोड़ता है और फिर वह इसके प्रभाव में भी अंतर बढ़ा देता है....तो आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से कांच टूटने का रिश्तों पर असर.