घर में निरंतर झगड़े, तनाव या मानसिक अशांति होना केवल बाहरी कारणों से नहीं, बल्कि नकारात्मक ऊर्जा और ग्रह दोषों का परिणाम भी हो सकता है, अगर आप भी लगातार अपने घर में हो रहे वाद-विवाद और कलेश से परेशान हो रहते हैं तो । आज ज्योतिषी प्रवीण मिश्र जी से जानते हैं कि गृह कलेश दूर करने के लिए किन उपायों को करने से होगा लाभ