Good Luck Signs । Shakun Apshakun । Nazar Dosh: कई बार हमारे बड़े-बुजुर्ग हमें घर से बाहर जाते वक्त कुछ शुभ चीजें करने और अशुभ चीजों से बचने की सलाह देते हैं. क्या आपने कभी जीवन में इन बातों के महत्व को समझने का प्रयास किया है. क्या आप जानते हैं घर से बाहर जाते वक्त होने वाली अजीब सी घटनाएं आपके कार्य पर कितना प्रभाव डालती हैं....तो आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, कौन-सी 5 घटनाएं संकेत देती हैं कि, आपके साथ शुभ या अशुभ होने वाला है ?...