Naritya Kon: वास्तु शास्त्र में दक्षिण-पश्चिम दिशा को नैऋत्य कोण के रूप में भी जाना जाता है. इस दिशा का स्वामी राहु है. राहु को एक छायाग्रह माना जाता है।.यह अति प्रभावशाली एवं शक्तिशाली दिशा होती है. जहां इस दिशा में विद्यमान किसी प्रकार का दोष अन्य वास्तु दोषों की तुलना में अधिक नुकसानदेह हो सकता है, वहीं वास्तु सम्मत नैऋत्य कोण आपके जीवन के लिए बेहद शुभ होता है...आइए ज्योतिर्विद डॉ. श्रीपति त्रिपाठी जी से जानते हैं कि, नैऋत्य कोण में कौन सी वस्तुएं जीवन में बर्बादी की शुरुआत कर सकती हैं ?...