ज्योतिष के जानकारों की मानें तो हर इंसान के जन्मांक का संबंध किसी ना किसी ग्रह से है. यही ग्रह इंसान का भविष्य और करियर भी तय करते हैं. अंक ज्योतिष में जन्मतिथि के जरिए आप अपने लिए उत्तम करियर क्षेत्र का चुनाव कर सकते हैं, क्योंकि सही करियर चुनकर ही आप कामयाबी की बुलंदियों को छू सकते हैं... तो ऐसे में आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं, जिनकी जन्मतिथि 02, 11, 20 या 29 है उनकी जन्मतिथि का करियर से क्या संबंध है...