Saubhagya Sundari Teej:मांगलिक दोष से मुक्ति के लिए जरूर करें सौभाग्य सुंदरी तीज| DrSripati Tripathi | Tak Live Video

Saubhagya Sundari Teej:मांगलिक दोष से मुक्ति के लिए जरूर करें सौभाग्य सुंदरी तीज| DrSripati Tripathi

Saubhagya Sundari Teej Vrat: मार्गशीर्ष माह आरंभ हो चुका है. इस महीने कई महत्वपूर्ण व्रत-त्योहार आएंगे जिसमें सौभाग्य सुंदरी तीज भी एक है. पंचांग के अनुसार सौभाग्य सुंदरी तीज मार्गशीर्ष महीने के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. सौभाग्य सुंदरी तीज को सौभाग्य सुंदरी व्रत भी कहते हैं. इस दिन महिलाएं व्रत रखकर देवी मां का पूजन करती हैं और परिवार की सुख-समृद्धि व कल्याण की कामना करती है. इस साल सौभाग्य सुंदरी तीज का व्रत सोमवार 18 नवंबर 2024 को रखा जाएगा...तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद डॉ. श्रीपति त्रिपाठी जी से जानते हैं कि, मांगलिक दोष से मुक्ति के लिए सौभाग्य सुंदरी तीज जरूर करें...