वाणी को मधुर बनाने के लिए, इन ग्रहों के करें उपाय । Shailendra Pandey। Astro Tak | Tak Live Video

वाणी को मधुर बनाने के लिए, इन ग्रहों के करें उपाय । Shailendra Pandey। Astro Tak

Remedies for speech problem: किसी कुंडली का दूसरा भाव और इसका स्वामी वाणी को नियंत्रित करता है. इसके अलावा तीसरा और आठवां भाव भी वाणी से संबंध रखता है. इन्ही भावों से व्यक्ति की आर्थिक और पारिवारिक स्थिति भी देखी जाती है. इस प्रकार वाणी, आर्थिक और पारिवारिक स्थितियां एक दूसरे से जुडी हुयी हैं. वृष राशि और बुध का सीधा संबंध वाणी से होता है....ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय से जानिए कि, वाणी को मधुर बनाने के लिए, किन ग्रहों के उपाय करें ?...