शुक्र का कुंभ राशि में गोचर, सभी राशियों पर कैसा पडे़गा प्रभाव | Pandit Diwakar Tripathi | Astro Tak | Tak Live Video

शुक्र का कुंभ राशि में गोचर, सभी राशियों पर कैसा पडे़गा प्रभाव | Pandit Diwakar Tripathi | Astro Tak

Shukra Gochar In kumbh Rashi 2023:ज्योतिष शास्त्र में राशि परिवर्तन को बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है... प्रत्येक राशि एक अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते हैं... ज्योतिष विद्वानों के अनुसार यानी 22 जनवरी 2023, रविवार के दिन दोपहर 02:23 पर शुक्र ग्रह मकर राशि से निकलकर कुंभ राशि में प्रवेश कर चुके हैं... कुंभ राशि में शनि पहले से ही उपस्थित है, ऐसे में कुंभ राशि में शुक्र और शनि का संयोग बन रहा है... ज्योतिष विद्वानों के अनुसार इस ग्रह गोचर का प्रभाव सभी 12 राशियों पर कैसा पड़ेगा प्रभाव आइए जानते हैं ज्योतिर्विद पं. दिवाकर त्रिपाठी जी से ..