Tulasi Vivah aur Devuthani Ekadashi 2025: तुलसी विवाह और देवउठनी का महत्व और पूजा विधि । TJ | Tak Live Video

Tulasi Vivah aur Devuthani Ekadashi 2025: तुलसी विवाह और देवउठनी का महत्व और पूजा विधि । TJ

Tulasi Vivah aur Devuthani Ekadashi 2025 । Devutthani Ekadashi 2025 Date । Dev Uthani Ekadashi 2025 । Tulsi Vivah 2025: कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को तुलसी माता और भगवान शालिग्राम की विधिवत पूजा करने का विधान है. जबकि कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली दूसरी एकादशी को देवउठनी एकादशी कहा जाता है. इस बार देवउठनी एकादशी का व्रत 01 नवंबर को रखा जाएगा. यह एकादशी बेहद महत्वपूर्ण है. मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु चार माह तक सोने के बाद जागते हैं. इन चार महीनों में भगवान विष्णु के सोने या कहें देव शयन के कारण सभी प्रकार के मांगलिक कार्य वर्जित होते हैं...तो आइए ज्योतिर्विद डॉ. श्रीपति त्रिपाठी जी से जानते हैं कि, तुलसी विवाह और देवउठनी का महत्व और पूजा विधि क्या है ?...