Haldi Ke Upay: क्या हैं ज्योतिष में हल्दी के चमत्कारी प्रयोग और हल्दी का महत्व ? | Shailendra Pandey | Tak Live Video

Haldi Ke Upay: क्या हैं ज्योतिष में हल्दी के चमत्कारी प्रयोग और हल्दी का महत्व ? | Shailendra Pandey

Haldi Ke Totke: हर घर की रसोई में आपको हल्दी जरूर मिलेगी. हल्दी एक विशेष प्रकार की औषधी भी है, जिसमें दैवीय गुण पाए जाते हैं. हिन्दू धर्म में हल्दी को शुभ और मंगलकारी माना जाता है. यह ना केवल खाने का जायका बढ़ाती है, बल्कि जीवन में सम्पन्नता भी लेकर आती है. हल्दी विषरोधक होती है और नकारात्मक ऊर्जा को नष्ट करती है. इसलिए हल्दी का प्रयोग हवन और औषधियों में भी किया जाता है...तो ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय से जानते हैं कि, ज्योतिष में हल्दी के चमत्कारी प्रयोग क्या हैं और हल्दी का महत्व क्या है ?...