कुंभ में अनोखे हठयोगी, एक हाथ ऊपर करके 9 साल से कर रहे हैं तपस्या | Hatha Yogi in Kumbh । Astro Tak | Tak Live Video

कुंभ में अनोखे हठयोगी, एक हाथ ऊपर करके 9 साल से कर रहे हैं तपस्या | Hatha Yogi in Kumbh । Astro Tak

Mahakumbh Prayagraj । Mahakumbh 2025 Prayagraj । Mahakumbh 2025

इस वीडियो में एक ऐसे हठयोगी से मिलिए जिन्होंने पिछले 9 साल से अपना बायां हाथ खड़ा रखा है. अपने बाएं हाथ को यह धर्म की ध्वजा कहते हैं, जो हमेशा से ऊपर की तरफ है. इन हठयोगी का मिशन भी है. इनका एक हाथ लकड़ी की तरह अकड़ या है, नाखून टेढ़े मेढ़े हो गए हैं. बाएं हाथ में अब जान नहीं बची है, जो सख्त लकड़ी की तरह है. आवाहन अखाड़े के ये हठयोगी साधु इसे गौ माता के प्रति अपनी श्रद्धा बताते हैं. गोहत्या बंद करने का भी उनका अभियान है. वे कहते हैं कि जब तक गौ माता के साथ अत्याचार होता रहेगा, तब तक वे यूं ही हठयोग करते रहेंगे.