Chaitra Navratri 2023: आप जानते हैं पूजा-पाठ में पान के पत्ते का प्रयोग खूब किया जाता है, इसको शुभ कार्य की शुरुआत के लिये भी प्रयोग करते हैं, देवी की उपासना में पान के पत्ते से विशेष मनोकामनाएं पूरी की जा सकती हैं, नवरात्रि की पूजा में पान के पत्ते का बहुत महत्व माना जाता है, धन लाभ और विजय प्राप्ति के लिए पान के पत्ते का महाप्रयोग करें, नवरात्रि में रोज शाम को मां लक्ष्मी की कपूर से आरती करें, इसके बाद पान के पत्ते पर गुलाब की पंखुड़ियां रखकर उन्हें अर्पित करें...तो आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, धन लाभ और विजय प्राप्ति के लिए पान के पत्ते का महाप्रयोग क्या है..