Shriyantra: धन के लिए श्रीयंत्र का प्रयोग कैसे करें? स्फटिक का पिरामिड वाला श्रीयंत्र पूजा के स्थान पर स्थापित करें. इसे गुलाबी कपड़े या छोटी सी चौकी पर स्थापित करें. नित्य प्रातः इसे जल से स्नान कराएं...आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, कैसे करें धन के लिए श्रीयंत्र का प्रयोग...