संगीत का सम्बन्ध चन्द्रमा और शुक्र से होता है. कभी कभी यह बुध से भी सम्बन्ध रखता है. चन्द्रमा के कारण यह मन को सीधे प्रभावित कर सकता है और शुक्र के कारण या जीवन में सुख सम्पन्नता और समृद्धि ला सकता है. मानसिक रोग और स्वास्थ्य की समस्याओं में संगीत खूब कारगर होता है...आइए ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, संगीत के प्रयोग से कैसे होगी आर्थिक स्थिति और रिश्ते मजबूत..