Vaishakh Purnima 2025: हिंदू पंचांग के अनुसार, वैशाख का महीना दान-पुण्य के लिए बेहद शुभ माना जाता है. इस माह की पूर्णिमा अत्यंत शुभ तिथि मानी गई है. वैशाख पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है. मान्यताओं के अनुसार वैशाख पूर्णिमा के दिन ही भगवान विष्णु ने अपना नया अवतार महात्मा बुद्ध के रूप में लिया था. इस दिन को बौद्ध धर्म के अनुयाई त्योहार के रूप में मनाते हैं. पूर्णिमा के दिन व्रत रखकर गंगा स्नान और दान करने से सभी प्रकार के कष्ट समाप्त हो जाते हैं....तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, वैशाखी पूर्णिमा कब है ? और जानें इस दिन कैसे करें स्नान, ध्यान और पूजा ?...