Vani dosh । How to make your speech sweet: कुंडली का द्वितीय और अष्टम भाव वाणी से सम्बन्ध रखता है. बुध मुख्य रूप से वाणी का ग्रह माना जाता है. यह व्यक्ति को बोलने की शक्ति देता है. बृहस्पति वाणी को प्रभावशाली बना देता है. बुध और बृहस्पति के कारण व्यक्ति अद्भुत वक्ता हो जाता है. शनि, राहु और मंगल वाणी की शक्ति को कमजोर कर देते हैं... ऐसे में आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, वाणी का ग्रहों से क्या संबंध है और जानें वाणी को मधुर कैसे बनाएं ?...