Vastu Tips For Home: घर की सफाई और व्यवस्था का सीधा प्रभाव हमारे जीवन पर पड़ता है. वास्तु विशेषज्ञों के अनुसार, घर में टूटी-फूटी और बेकार चीजें नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न करती हैं, जो स्वास्थ्य समस्याओं और अन्य बाधाओं का कारण बन सकती हैं. यह सुझाव दिया जाता है कि अगर घर के दरवाजों या खिड़कियों में टूटे कांच हैं, तो उन्हें तुरंत बदल देना चाहिए. टूटा हुआ कांच न केवल दिखने में खराब लगता है, बल्कि यह नकारात्मक ऊर्जा का भी प्रतीक है. इसी तरह, घर में अगर कोई घड़ी बंद पड़ी हो, तो उसे जल्द से जल्द ठीक करवा लें या अगर वह पूरी तरह से खराब हो चुकी है, तो उसे घर से बाहर कर दें....तो चलिए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, घर में रखी बंद घड़ियां, ताले या फटे जूते खतरनाक वास्तुदोष करते हैं उत्पन्न ...