Vastu Tips for Vandanvar: वंदनवार घर में लगाने से कैसे दूर होगी नकारात्मक ऊर्जा ? | SJ | Astro Tak | Tak Live Video

Vastu Tips for Vandanvar: वंदनवार घर में लगाने से कैसे दूर होगी नकारात्मक ऊर्जा ? | SJ | Astro Tak

Vandanvar Vastu Tips: घर का मुख्य द्वार एक ऐसा स्थान होता है जहां से ना केवल लोगों का आना-जाना रहता है बल्कि मुख्य द्वार से ही आपके घर में ऊर्जा का प्रवेश भी होता है. यदि मुख्य द्वार साफ सुथरा, दोषरहित और सजा हुआ हो तो यह घर के सदस्यों के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति के द्वार खोलता है. भारतीय परंपरा में बहुत पहले से ही द्वार पर वंदनवार लगाने की परंपरा चली आ रही है. लोग त्योहारों और मांगलिक अवसरों पर अपने घर के द्वार पर वंदनवार लगाते हैं...तो आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, वंदनवार घर में लगाने से नकारात्मक ऊर्जा कैसे दूर होगी ?...