Buri Nazar Utarne Ke Upay: ज्योतिष शास्त्र में नजर लगना या नजरदोष को बहुत माना जाता है. नजर लगने को नकारात्मक ऊर्जा से जोड़कर देखा जाता है. किसी की सोच, स्वभाव और सम्पर्क का अगर हम पर नकारात्मक असर पड़ता है तो उसे हम नजर लगना कहते हैं. नजर लगने की वजह से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा ठहर जाती है और व्यक्ति की प्रगति में रुकावट आने लगती है. नजर लगने से लोग अक्सर बीमार भी रहने लगते हैं और तरक्की में रुकावट आने लगती है. मन बिना वजह अशांत रहता है और आसपास सारी चीजें खराब होने लगती हैं...तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, क्या होती है नजर लगना और हमारे जीवन पर क्या होता है इसका प्रभाव