मूंगा रत्न धारण करने के क्या हैं लाभ और नियम ? | Shailendra Pandey | AstroTak | Tak Live Video

मूंगा रत्न धारण करने के क्या हैं लाभ और नियम ? | Shailendra Pandey | AstroTak

Moonga Gemstone Benefits and Rules: रत्न शास्त्र अनुसार कुंडली में ग्रहों की स्थिति और चाल को देखते हुए रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है, रत्न धारण करके ग्रह के बल को बढ़ाया जा सकता है, मूंगा रत्न का संबंध मंगल ग्रह से है, कहते हैं यदि किसी की कुंडली में मंगल की स्थिति अच्छी है तो उसके साथ सब मंगल ही मंगल होगा, अगर मंगल की स्थिति कमजोर है तो व्यक्ति को काफी संघर्ष करना पड़ता है...तो आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, मूंगा रत्न धारण करने के लाभ और नियम क्या हैं ..