पूजा-पाठ में शंख बजाने का चलन युगों-युगों से चला आ रहा है. देश के कई भागों में लोग शंख को पूजाघर में रखते हैं और इसे नियमित रूप से बजाते हैं. ऐसे में यह उत्सुकता एकदम स्वाभाविक है कि शंख केवल पूजा-अर्चना में ही उपयोगी है या इसका सीधे तौर पर कुछ लाभ भी है....तो आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं, शंख के फायदे क्या हैं और कौन सा शंख शुभ होता है ?...