Chhath Mein Surya Dev Ki Puja: छठ पूजा में सूर्य देव की पूजा करने से क्या लाभ होगा ? । PM। Astro Tak | Tak Live Video

Chhath Mein Surya Dev Ki Puja: छठ पूजा में सूर्य देव की पूजा करने से क्या लाभ होगा ? । PM। Astro Tak

Chhath Puja Kab Hai 2025 । Chhath Puja Fast । Chhath Puja Fasting Tips: कैसे मनाएं छठ पूजा का त्यौहार और क्या है इसका पौराणिक महत्व. साथ ही कैसे करें सूर्य देव की उपासना. छठ पूजा का व्रत सबसे कठिन व्रतों में से एक माना जाता है. इस व्रत में महिलाएं पूरे 36 घंटे तक निर्जला उपवास करती हैं. इस व्रत में भगवान सूर्य और छठ मैया की पूजा की जाती है. इस व्रत में दो बार सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. जिसमें पहले ढलते सूर्य को और अगले दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद ही व्रत पूरा होता है. छठ का महाव्रत खासतौर पर संतान के लिए खुशहाली के लिए किया जाता है. ऐसी मान्यता है कि सच्चे मन से की गयी पूजा से छठी मैया प्रसन्न होती हैं और व्रत रखने वालों की सभी मनोकामनाओं को पूरा करती हैं...तो आइए ज्योतिष और धर्म के जानकार प्रवीण मिश्र जी से जानते हैं कि, छठ पूजा में सूर्य देव की पूजा करने से क्या लाभ होगा ?...