Meen Lagna : मीन लग्न के जातकों का सूचक मछली होती हैं। मछली की तरह ही इनका स्वभाव होता है यह सदैव स्वतंत्र रहना पसंद करते हैं। धार्मिक गुणों से भरे हुए मीन लग्न के जातक गुरू समान रहते हैं। वाणी में मिठास और बात में गंभीरता होने की वजह से सभी इनकी बातों को ध्यान से सुनते हैं..आइए आज ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं मीन लग्न की विशेषताओं के बारे में जानते हैं...