पाश्चात्य ज्योतिष में जातक के सूर्य राशि के मुताबिक उसके भविष्य में घटने वाली घटनाओं का पूर्वानुमान लगाया जाता है. यहां में हम सूर्य राशि क्या है? इसकी गणना कैसे की जाती है, इसे जानना क्यों आवश्यक है? और पाश्चात्य ज्योतिष में इसकी क्या उपयोगिता है? इन सभी महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में जानेंगे...आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, सूर्य की राशि की विशेषताएं क्या हैं ?...