राहु और केतु को ज्योतिष में छाया ग्रह कहा जाता है. ये दोनों ग्रह एक ही राक्षस के शरीर से जन्मे हैं. राक्षस के सिर वाला भाग राहु कहलाता है, जबकि धड़ वाला भाग केतु. कुछ ज्योतिषी इन्हें रहस्यवादी ग्रह मानते हैं...तो आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, राहु-केतु के अशुभ प्रभाव क्या हैं, जानें इनको दूर करने के उपाय...