Haldi Ke Totke: भोजन के प्रमुख तत्व के रूप में इसका उपयोग भोजन का स्वाद बढाने में किया जाता है भोजन में इसकी सर्वाधिक उपयोगिता है हल्दी में कैंसर रोधी गुण पाये जाते है. सौदर्य में हल्दी का उपयोग त्वचा में निखार लाने के लिये किया जाता है. आन्तरिक रक्त स्त्राव की स्थिति में हल्दी का उपयोग दर्दनाशक के रूप में किया जाता है. हर घर की रसोई में आपको हल्दी जरूर मिलेगी. हल्दी एक विशेष प्रकार की औषधी भी है, जिसमें दैवीय गुण पाए जाते हैं...तो ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय से जानते हैं कि, दैवीय गुण रखने वाली हल्दी के विशेष फायदे क्या हैं ? और हल्दी के ये 7 चमत्कारी प्रयोग क्या हैं ?...