अंक 7 को काफी भाग्यशाली माना गया है, जिस किसी भी व्यक्ति का अंक 7 होता है तो उसे जीवन में खूब सफलता मिलती है, इस अंक को प्रसन्नता का भी कारक माना गया है, वहीं अंक 7 की कुछ कमजोरियां भी होती हैं... तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय से जानते हैं कि अंक 7 वालों की क्या कमजोरियां होती हैं ?...