आचार्य शैलेश तिवारी जी दीपावली की तारीख पर क्या बोले ?। Acharya Shailesh Tiwari #diwali2024 #diwalidate | Tak Live Video

आचार्य शैलेश तिवारी जी दीपावली की तारीख पर क्या बोले ?। Acharya Shailesh Tiwari #diwali2024 #diwalidate

Diwali 2024 Date: दिवाली का त्योहार देशभर में पूरे हर्षोल्लास के साथ सभी मनाते हैं. रोशनी के इस त्योहार का इंतजार हर किसी को बेसब्री से रहता है. हिंदू धर्म में दीपावली के पर्व का विशेष महत्व है. प्रत्येक वर्ष कार्तिक माह के अमावस्या तिथि में दिवाली सेलिब्रेट की जाती है, लेकिन इस बार लोगों में दिवाली की तारीख को लेकर भारी संशय बना हुआ है. कोई कह रहा है दीपावली 31 अक्टूबर को है तो कुछ लोग 01 नवंबर को दिवाली मनाने की बात कर रहे हैं. अक्सर पर्व की पक्की तिथियों को लेकर किसी ना किसी कारण से लोगों में मतभेद और कंफ्यूजन बना रहता है...आचार्य शैलेश तिवारी जी से जानते हैं कि, दीपावली कब मनाएं, 31 अक्टूबर या 01 नवंबर ?...