चंद्रमा अशुभ प्रभाव दे रहा हो तो क्या होता है ? जानें अशुभ प्रभाव से बचने के उपाय | SJ । Astro Tak | Tak Live Video

चंद्रमा अशुभ प्रभाव दे रहा हो तो क्या होता है ? जानें अशुभ प्रभाव से बचने के उपाय | SJ । Astro Tak

चंद्रमा से तीन प्रकार के शुभ योग बनते हैं तीनों में से एक योग भी अगर कुंडली में हो तो व्यक्ति को विशेष शक्ति मिलती है. अगर तीनों ही योग कुंडली में हों तो व्यक्ति जीवन में अद्भुत सफलता पाता है....तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, चंद्रमा अशुभ प्रभाव दे रहा हो तो क्या होता है ? जानें अशुभ प्रभाव से बचने के उपाय...