चंद्रमा से तीन प्रकार के शुभ योग बनते हैं तीनों में से एक योग भी अगर कुंडली में हो तो व्यक्ति को विशेष शक्ति मिलती है. अगर तीनों ही योग कुंडली में हों तो व्यक्ति जीवन में अद्भुत सफलता पाता है....तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, चंद्रमा अशुभ प्रभाव दे रहा हो तो क्या होता है ? जानें अशुभ प्रभाव से बचने के उपाय...