बुधादित्य योग क्या है ? जानिए कुंडली के लग्न में बुध का प्रभाव | Shailendra Pandey | AstroTak | Tak Live Video

बुधादित्य योग क्या है ? जानिए कुंडली के लग्न में बुध का प्रभाव | Shailendra Pandey | AstroTak

Budhaditya Yog in Kundli : लग्न भाव में बुधादित्य योग हो तो व्यक्ति चतुर तथा बुद्धिमान होता है, लेकिन व्यक्ति को बचपन से सेहत के मामले में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. स्वभाव से वह क्षमाशील, उदार, साहसी व आत्मसम्मानी होता है. बुधादित्य योग बनने से व्यक्ति करियर को लेकर गंभीर रहता है और अपने लक्ष्य की पूर्ति के लिए कार्य करता रहता है...आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, बुधादित्य योग क्या है ? और क्या है किसी कुंडली के लग्न में बुध का प्रभाव..