Diwali 2024: हिंदू धर्म में दीपदान का बहुत महत्व बताया गया है. पुराणों में लिखा है कि जो लोग दीपदान करते हैं उनके जीवन में धन, ज्ञान, यश व सौभाग्य का प्रकाश रहता है. यम के भय से मुक्त होकर अंत समय में मोक्ष की प्राप्ति होती है. यही वजह है कि धन तेरस, सूर्य ग्रहण व चंद्र ग्रहण सहित विभिन्न पुण्यतिथियों पर दीपदान किया जाता है...तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद डॉ. श्रीपति त्रिपाठी जी से जानते हैं कि, दीपदान क्या है ? कब, कहां और कैसे दीपदान करते हैं ?...