ज्योतिष शास्त्र में शनि महाराज के विषय में आम धारणा है कि यह लोगों को केवल दुःख देते हैं. लेकिन सच्चाई ऐसी नहीं है, सच तो यह है कि शनि व्यक्ति को उनके कर्मों के अनुसार फल देते हैं. शुभ कर्मों के परिणाम स्वरूप जिनकी कुण्डली में शनि का शुभ योग मौजूद होता है वह बड़े ही मेहनती व्यक्ति होते हैं. यह जो भी काम करते हैं उनमें इन्हें पूरी सफलता मिलती है...तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, सप्तमस्थ शनि क्या होता है और जानें सप्तमस्थ शनि से होने वाले लाभ कौन से हैं...