Jau ke Upay । Chaitra Navratri 2025: इस साल 30 मार्च 2025 से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो रही है. नवरात्रि के इन नौ दिनों को बहुत ही पावन माना जाता है. इस दौरान मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधि-विधान से पूजा की जाती है. नवरात्रि के दिनों में लोग अपने घर में अखंड ज्योति जलाते हैं और मां जगदंबे की पूजा आराधना करते हैं. नवरात्रि में पूजा और व्रत के अलावा कलश स्थापना और जवारे या जौ का बहुत अधिक महत्व होता है. नवरात्रि के पहले दिन घट स्थापना यानी कलश स्थापना की जाती है और जौ बोए जाते हैं. नवरात्रि में मिट्टी के बर्तन में जौ बोने की परंपरा सदियों से चली आ रही है. मान्यता है कि इसके बिना मां दुर्गा की पूजा अधूरी रह जाती है...तो ऐसे में आइए ज्योतिषी प्रवीण मिश्र जी से जानते हैं कि, चैत्र नवरात्रि में जौ का हवन करने से क्या लाभ होता है ?...