क्या है शुक्र राहु का योग ? What is the combination of Venus and Rahu?। Shailendra Pandey | AstroTak | Tak Live Video

क्या है शुक्र राहु का योग ? What is the combination of Venus and Rahu?। Shailendra Pandey | AstroTak

ज्योतिष में तमाम नकारात्मक योगों का अध्ययन किया जाता है. इनमे सबसे बड़ा नकारात्मक योग है गुरु चांडाल योग. इसके अलावा इससे मिलता जुलता भी एक योग है शुक्र राहु योग. कुंडली में अगर राहु शुक्र एक साथ हों तो यह योग बनता है. दृष्टि से यह योग नहीं बनता.यह योग केंद्र या त्रिकोण में बनने पर काफी नकारात्मक हो जाता है...तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, क्या है शुक्र राहु का योग ?...