कैंची का संबंध राहु से माना जाता है और यह घर वालों के आपसी रिश्तों को प्रभावित करती है, कभी भी खाली कैंची नहीं चलानी चाहिए, ऐसा करने से आपके रिश्तों में दरार पड़ सकती है, कैंची को सदैव कपड़े में लपेटकर किसी छिपे स्थान पर ही रखना चाहिए, चाकू लोगों के घरों में अक्सर रसोई में ही रखा जाता है, लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि चाकू को हमेशा उल्टा करके रखें, यानी उसके धार वाले हिस्से को नीचे की ओर करके रखें, इससे आप संतान पक्ष से सदैव खुश रहेंगे, सबसे जरूरी बात यह है कि इस्तेमाल में ना आने वाली चाकू को कभी घर में नहीं रखना चाहिए...तो आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि कैंची, झाड़ू और चाकू का आपके भाग्य से सीधा संबंध किस प्रकार से होता है...