क्या है रमा एकादशी की महिमा ? | Shailendra Pandey | AstroTak #ramaekadashi2024 | Tak Live Video

क्या है रमा एकादशी की महिमा ? | Shailendra Pandey | AstroTak #ramaekadashi2024

हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि पर रमा एकादशी का व्रत रखा जाता है. इस दिन जगत के पालनहार श्री हरि विष्णु की पूजा करने और व्रत रखने का विधान है. सभी एकादशियों में रमा एकादशी को सबसे शुभ और महत्वपूर्ण माना जाता है. इसे रम्भा एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. यह एकादशी दिवाली के चार दिन पहले आती है. रमा एकादशी व्रत को सबसे महत्वपूर्ण एकादशी में से एक माना जाता है...तो आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, रमा एकादशी की महिमा क्या है ?...