Shani Jayanti 2025: क्या है शनि जयंती की महिमा। What is the glory of Shani Jayanti । SJ। Astro Tak | Tak Live Video

Shani Jayanti 2025: क्या है शनि जयंती की महिमा। What is the glory of Shani Jayanti । SJ। Astro Tak

Shani Jayanti 2025 Date & Time। Shani Dev Ko Prasann Karne Ke Upay: हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को शनि जयंती का पर्व मनाया जाता है... शास्त्रों के अनुसार माना जाता है कि इस दिन सूर्य देव और माता छाया के पुत्र शनि का जन्म हुआ था... शनि को कर्मफल दाता और न्याय का देवता कहा जाता है... इसी के कारण हर एक व्यक्ति को जीवन में कभी ना कभी शनि की महादशा, साढ़ेसाती और ढैय्या या फिर दोष का सामना करना पड़ता है... वैशाख मास की अमावस्या तिथि के दिन शनिदेव की विधिवत पूजा करने से उसकी शुभ दृष्टि आपके ऊपर पड़ती है...नवग्रहों में न्याय के प्रतीक माने जाने वाले शनि देव का जन्म ज्येष्ठ माह की अमावस्या तिथि को हुआ था, जिसे शनि जयंती के रूप में श्रद्धापूर्वक मनाया जाता है...आइए ज्योतिषी शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, क्या है शनि जयंती की महिमा...