क्या है श्रीकृष्ण की महिमा, जन्माष्टमी पर खास एपिसोड । Shailendra Pandey | Astro Tak | Tak Live Video

क्या है श्रीकृष्ण की महिमा, जन्माष्टमी पर खास एपिसोड । Shailendra Pandey | Astro Tak

भगवान श्री कृष्ण की भक्ति की क्या महिमा है? जो समस्‍त संसार-बन्‍धन की निवृत्ति के कारणभूत भगवान विष्‍णु की अनन्‍य चित्‍त से आराधना करते हैं, वे अत्‍यन्‍त दुर्लभ सायुज्‍य मोक्ष प्राप्‍त कर लेते हैं। यह बात सदा मेरे हृदय में बनी रहती है तथा ऋषि लोग भी इसका वर्णन करते हैं.....तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, क्या है श्रीकृष्ण की महिमा, जन्माष्टमी पर खास एपिसोड.