Margashirsha Maah: मार्गशीर्ष माह हिंदी वर्ष के अगहन मास को कहते हैं. यह मास भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित माना जाता है. इसलिए मार्गशीर्ष माह विशेष पवित्र और शुभ माना गया है. इस माह पर भगवान श्री कृष्ण की पूजा की जाती है. इस पवित्र मास की महिमा का वर्णन स्वयं भगवान श्रीकृष्णन ने श्रीमद्भगवद्गीता में किया है...तो चलिए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, मार्गशीर्ष के महीने की महिमा क्या है ? इस माह में किस्मत कैसे चमकाएं...