हरा रंग आंखों को सुकून देता है, प्रकृति का रंग भी हरा होता है और प्रकृति जीवन का संदेश देती है. हरा रंग बीमार व्यक्तियों के लिए जीवनदायी औषधि जैसा काम करता है. फेंगशुई में इसे विकास, स्वास्थ्य और सौभाग्य का भी प्रतीक माना जाता है. हरे रंगों के वातावरण के बीच काम करने से व्यक्ति की रचनात्मकता में बढ़ोतरी होती है...तो आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, हरे रंग का क्या महत्व है और ये रंग हमारे जीवन को कैसे प्रभावित करता है...