Importance of metals in astrology: ज्योतिष शास्त्र में, धातुओं का विशेष महत्व है और प्रत्येक धातु किसी ना किसी ग्रह से संबंधित है. सही धातु और सही आकृति पहनने से व्यक्ति को लाभ हो सकता है. उदाहरण के लिए, सोना बृहस्पति और सूर्य का प्रतिनिधित्व करता है, चांदी चंद्रमा और शुक्र का, तांबा मंगल और सूर्य का, और लोहा शनि का प्रतिनिधित्व करता है...तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, ज्योतिष विज्ञान में धातुओं का महत्व क्या है और ये भी जानें कैसी आकृति की धातु पहनें ?...