नवरात्रि के दौरान 9 दिन तक दीपक को जलाए रखना अखंड ज्योति कहलाता है। मान्यता है कि नवरात्रि में दीपक जलाए रखने से घर-परिवार में सुख-शांति बनी रहती है और सभी कार्य सिद्ध हो जाते हैं। इसलिए नवरात्रि के पहले दिन संकल्प करते हुए अखंड दीपक को जलाना चाहिए और नियमानुसार उसका सरंक्षण करना चाहिए...तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद राजपुरोहित मधुर जी से जानते हैं कि, दीपक का क्या है महत्व ? जानें अशंड ज्योति किस प्रकार जलाएं ..