वैदिक ज्योतिष में चंद्रमा को एक शुभ ग्रह माना गया है. ज्योतिष में जहां सूर्य को पिता तो चंद्रमा को स्त्री ग्रह माना जाता है. चंद्रमा कर्क राशि के स्वामी के साथ रोहिणी, हस्त और श्रावण नक्षत्र के स्वामी होते हैं. वैदिक ज्योतिष में चंद्रमा को मन, माता, मनोबल, बांयी आंख और छाती के कारक ग्रह होते हैं.....तो आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते है कि क्या है चंद्रमा का महत्व, और चंद्रमा के शुभ और अशुभ असर..